दयानंद कॉलेज अजमेर ने रचा इतिहास।
आज विश्व कला दिवस पर कोरोना काल में जनजन को कोरोना से बचने हेतु उपाय करने हेतु प्रेरित करने के लिए कॉलेज की छत पर एक भव्य कलाकृति का सृजन किया गया|
भारतवर्ष की विशालतम पेंटिंग होने के नाते इसको इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा सन्मानित किया गया एवं अपनी बुक में बतौर विशालतम कृति के रूप में परिविष्ट किया गया.
विभाग की अध्यक्षा डॉ ऋतू शिल्पी एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों एवं सभी कलाकारों एवं विभाग के सभी विद्यार्थिओं को कोटिनकोटि बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं.
डॉ लक्ष्मीकांत
प्राचार्य
दयानन्द कॉलेज अजमेर