दयानन्द कॉलेज अजमेर में आज महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की 34वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक मीट 2021 का शुभारम्भ हुआ.
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. जीत सिंह संधू मुख्यातिथि एवं माननीय श्री रामपाल जाट ADJ अजमेर विशेष अतिथि के रूप में पधारे. आप के सानिध्य में महाविद्यालय परिवार हर्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा है.