दयानन्द महाविद्यालय अजमेर में फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता

Dayanand College Ajmer

दयानन्द महाविद्यालय अजमेर में दिनांक 13-4-2022 में चित्रकला विभाग के तत्वाधान में एवं प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में विश्व कला दिवस के उपलक्ष्य में फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया व मूर्ति शिल्प कला का समापन किया गया। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने फेस पेन्टिंग के माध्यम से प्रकृति व पशु-पक्षी की रक्षा का संदेश देते हुये अपने मन के भावों को अभिव्यक्त किया । व बताया कि इस सृष्टि का रचनाकार ईश्वर हैं और ईश्वर की इस रचना को विधार्थी कलाकार ने सृजित कर अपने आस पास के वातावरण को आनन्दमय कर दिया प्राचार्य जी ने सभी को बधाई व शुभकामनाये दी। विभागद्यक्स डॉ. ऋतू शिल्पी ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रथम स्थान पर श्रेया सोलंकी द्वितीय स्थान पर राशि शर्मा व तृतीय स्थान पर जानवी गाल्व विजेता रही। निर्णायक गण उन्नती शर्मा व दीपा हरवानी उपस्थित रहे।
विश्व कला दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला विभाग के मुख्य द्वार पर डॉ.ऋतू शिल्पी,डॉ. अनिता शर्मा व अलका शर्मा द्वारा विशाल रंगोली बनाकर विश्व कला दिवस मनाया गया। प्राध्यापक सुदर्शन मौर्य द्वारा मूर्ति शिल्प कला की बारीकियों को समझाया गया , मूर्ति शिल्प कला में दीक्षा गहलोत का कार्य सर्वोत्कृष्ट रहा।सभी विद्यार्थियों ने विश्व कला दिवस के उपलक्ष्य में भावविभोर होकर चित्रांकन कर आनन्दित हुये।