दयानंद महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा साक्षात्कार संपन्न हुआ।
दयानंद महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा साक्षात्कार करवाए गए महाविद्यालय प्राचार्य एवं संरक्षक डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि समस्त स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर संकाय के छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार कराए गए जिसमें कई कंपनियों जैसे तोषनीवाल प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक ,बीएसएनएल कॉल सेंटर, श्री विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एंड स्टैंडर्ड ऑयल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया संयोजिका डॉ मेघना टंडन ने बताया कि अभिनव तोषनीवाल अध्यक्ष तोषनीवाल प्राइवेट लिमिटेड एवं उनकी टीम रीना, पूजा,दिशी मिश्रा द्वारा 3 विद्यार्थियों का चयन किया गया साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के मानव संसाधन प्रबंधक आयुष जॉय, बीएसएनल कॉल सेंटर के मानव संसाधन प्रबंधक पूनम सोगरा, श्री विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट के अनिरुद्ध शर्मा तथा स्टैंडर्ड ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के मानव संसाधन प्रबंधक श्वेता गुप्ता द्वारा साक्षात्कार लिए गए एवं प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। कुल 160 प्रतिभागियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया मौके पर कार्यकारिणी के सदस्य दीपा हरवानी, श्वेता शर्मा,आकाश ठाकुर, सुरेश चंद्र सेठी, उपस्थित रहे।