इको क्लब नेशनल ग्रीन कोर दयानन्द कॉलेज ने किया वृक्षारोपण और लगाए परिंडे

Dayanand College Ajmer

दयानन्द गौशाला परिसर में भारत स्कॉउट गाइड के रोवर रेंजर ग्रुप ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में अनेक कर्यक्रम आयोजित किए।  कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों को स्कार्फ पहना कर स्वागत से किया गया। 
रोवर रेंजर की  पांच टोलियों  अग्नि, पृथ्वी, वायु, जल एवं आकाश ने वृक्षारोपण कर्यक्रम के तहत पांच विविध उपयोगिता वाले वृक्ष लगाए। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाचार्य  डॉ. मृतुन्जय कुमार  सिंह ने उक्त दिवस की थीम - "अपने गृह के लिए निवेश  करे " के मायने बताये तथा रोवर रेंजर को इस यज्ञ में व्यक्तिगत योगदान देने के साथ पेड़ों के बड़े होने तक रख-रखाव एवंम लालन पालन की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया।  इस अवसर पर अन्य अतिथियों डॉक्टर रफीक खान, सुनील कुमार शर्मा, मुकुट बिहारी मण्डरावलिया  के साथ रोवर रेंजर ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के बाद गौशाला की गायों को गुड़ खिलाया।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए इको क्लब प्रभारी रोवल लीडर डॉ. हरि कृष्ण सेन ने कॉलेज प्राचार्य  डॉ. लक्ष्मीकांत के निर्देशन में तैयार की गई सप्ताह भर  के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा पर्यावरण संरक्षण एवं मानव के सुखद जीवन के लिए चार आर (रियूज  संसाधनों का पुनः उपयोग रिड्यूज - प्रदुषण  घटाना, रिसाईकिल संसाधनों का पुनर्चक्रण एवं रिकवर प्रकृति तत्वों के पुनर्भरण) के उपयोग आवश्यक बताया।  यदि मानव ने मनमानी की और पर्यावरण पर ध्यान नहीं दिया तो ओजोन रिक्तता, हरितगृह प्रभाव, विश्व भुतापन,  जलवायु परिवर्तन, कोरोना जैसी महामारियाँ  आदि प्राकृतिक प्रकोप एवं वैश्विक समस्याएं बढ़ेगी।  इस अवसर पर रोवर रेंजर ने स्वच्छता अभियान के तहत गौशाला परिसर की सफाई कर सेवाकार्य और श्रमदान किया।  कार्यक्रम की सह प्रभारी श्रीमती उन्नति शर्मा रेंजर लीडर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  चैनसुख, भरत मीणा, युधिष्टर आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।