National Cadet Corps

National Cadet Corps

DAV College National Cadet Corps

महविद्यालय में एनसीसी इनफैन्ट्री, आर्टीलरी एवं नेवी की तीन विंग हैं जिनमें कैडेट संख्या क्रमश: 107 ,200,100 हैं ,उपर्युक्त में से छात्र जिस भी एनसीसी विंग में प्रवेश लेना चाहता है वह महाविद्यालय में प्रवेश पश्चात्  अपना पहचान-पत्र दिखाकर एनसीसी अधिकारी से आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकता है। एनसीसी में प्रवेश एनसीसी निदेशालय के दिशानिर्देश अनुसार ही होगा। छात्र कैडेट के रूप में तीन वर्ष तक एनसीसी में रहकर ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा पास कर सकता है यदि तीन वर्ष ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करता है तो एनसीसी सीधी भर्ती द्वारा बगैर परीक्षा दिये लैफ्टीनेण्ट पद पर व अन्य पदों पर भर्ती हो सकता है। एनसीसी द्वारा प्राय: निम्न कैम्पों का आयोजन किया जाता है -

  • (I) आरडी कैंप / प्री आरडी कैंप
  • (II) नेशनल इन्टीग्रेशन कैंप / स्पेशल नेशनल इन्टीग्रेशन कैंप
  • (III) कम्बाइन्ड एनुअल ट्रैनिंग कैंप
  • (IV) आर्मी अटैचमेंट कैंप
  • (V) समर ट्रैनिंग कैंप
  • (VI) आल इण्डिया ट्रेकिंग कैंप
  • (VII) पेरासेलिंग व अन्य साहसिक गतिविधियाँ