दयानंद महाविद्यालयमे सत्र 20111-12 से रेड रिबन क्लब की एक छात्र एवम एक छात्रा इकाई स्थापित की गयी है ,जिसमे प्रत्येक इकाई मे 500 स्वयंसेवक व स्व्यंसेविकाए भाग ले सकते है |यह क्लब रक्तदान और एचआईवी ,तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों से संबन्धित कार्य करती है| सत्र 2013 -14 से राजस्थान स्टेट एडस कंट्रोल सोसायटी द्वारा महाविद्यालय को एक ओर इकाई आवंटित की गयी है ,तथा वर्तमान मे महाविद्यालय मे तीन इकाई संचालित है |