Home

दयानन्द कॉलेज की उत्तपत्ति कई मायनों में अनुठी है। यह महाविद्यालय भारत के सर्वश्रेष्ठ षिक्षण संस्थानों में से एक है। इसके शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है, यहाँ की शिक्षा पद्धति को पंचमुखी शिक्षा कहा जा सकता है जिसमें-षारीरिक, व्यावहारिक, अलंकृत, नैतिक तथा बौद्धिक शिक्षा शामिल है जो विद्यार्थी के एक एकीकृत व्यक्तित्व को बनाता है। वर्षो से दयानन्द कॉलेज, अजमेर शिक्षा के क्षेत्र में एक विषिष्ट स्थान रखता है। 
लगभग 250 एकड़ भूमि और कृषि फार्म में फैले परिसर में लगभग 2500 छात्र-छात्राऐं अध्ययन कर रहे है। महाविद्यालय को वर्ष 2000 में डीएवी कॉलेज प्रबन्धकृर्त समिति, नई दिल्ली द्वारा अधिग्रहित किया गया था। महाविद्यालय भवन भव्य और वास्तुषिल्पकला का एक अद्भुद उदाहरण है जिसका निर्माण सुन्दर जोधपुर पत्थरों से किया गया है। .........