College Hostel

College Hostel

Dayanand College Ajmer
Admission

छात्रावास में कुल मिलाकर 80 छात्रों एवं छात्रा - छात्रावास में 40छात्राओं के रहने का प्रबन्ध है। महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने के पश्चात ही छात्रावास में प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए प्रतिवर्ष महाविद्यालय तथा छात्रावास का शुल्क अग्रिम देकर छात्रावास में स्थान सुरक्षित करवाना आवश्यक है। छात्रावास प्रवेश आवेदन-पत्र कॉलेज कार्यालय में रु. 100/- देकर प्राप्त किया जा सकता है।

Rules

छात्रावास के विस्तृत नियम छात्रावास नियमावली में पृथक् से दिये हुए हैं जिनका उल्लघन होने पर छात्र को छात्रावास तथा कॉलेज से पृथक् किया जा सकता है।
छात्रावास सम्बन्धी कुछ विशिष्ट नियम निम्न प्रकार है—

  1. 1.छात्रावास में प्रवेश सामान्यतया 60 प्रतिशत प्राप्त करने वाले व अकादमी वरीयता क्रम से छात्र को दिया जायेगा।
  2. 2.महाविद्यालय में नियमित प्रवेश प्राप्त करने के पश्चात्  छात्रावास में रह सकेगा।
  3. 3.महाविद्यालय में अवकाश न हो तो छात्र को अन्यत्र जाने के लिए प्राचार्य एवं वार्डन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है।
  4. 4.भोजन एवं मैस से सम्बन्धित  नियम पृथक से निर्धारित किये जायेंगे।
  5. 5.छात्रावास शुल्क निर्धारित समय पर जमा नहीं कराने पर छात्र को निष्कासित किया जा सकता है।

छात्रावास में निम्न  वर्गों के छात्रों एवं छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जायेगा :

  1. 1.कहीं नौकरी अथवा व्यवसाय आदि कर रहे छात्र।
  2. 2.स्थानीय छात्र।
  3. 3.अन्य आंशिक या भूतपूर्व स्वयंपाठी छात्र।
  4. 4.जो इस कॉलेज, संस्थान अथवा अन्य शिक्षण संस्थान छात्रावास से निष्कासित किये गये हों।
  5. 5.जिनके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही, दण्ड आदि किया गया हो अथवा गम्भीर अवज्ञा के दोषी पाये गये हों।
  6. 6.जिनके विरुद्ध कॉलेज या छात्रावास की पिछले सत्र की राशि बकाया रही या नियमित रूप से जमा नहीं कराई हो।
  7. 7.जो किसी गैर-कानूनी कार्यो या अपराध में दण्डित हों अथवा अभियुक्त हों।
  8. 8.परीक्षा में अनुतीर्ण  छात्र अथवा परीक्षा में बैठने से वंचित किये गये हों।
  9. 9.पीएच डी व एमफिल में अध्ययनरत छात्र।
  10. 10.नियमित छात्रों को अस्थायी प्रवेश नहीं दिया जावेगा।