Mahatma Gandhi Punyatithi

Dayanand College Ajmer

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी को किया नमन

सत्य और अहिंसा को जीवन में अपनाने पर ही महात्मा गांधी राष्ट्रपिता कहलाए उनके जीवन की अनेक ऐसी घटनाएं हैं जो वर्तमान समय में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है यह बात शनिवार को दयानंद महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने कही महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सभा में बोलते हुए डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने कहा कि गांधी के मार्ग पर चलकर ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा उनके सुझाए गए मार्ग से ही देश समाज और व्यक्ति का भला संभव है ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गांधी के द्वारा बताए गए जीवन दर्शन को अपनाना होगा और उस मार्ग पर चलना होगा महाविद्यालय उपाचार्य डॉ एम के सिंह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन का सर्वांगीण विकास के पद प्रदर्शन हेतु सत्य और अहिंसा का मार्ग ही सर्वोत्तम है गांधी दर्शन ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक तथा धार्मिक क्षेत्र में व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया है महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ संत कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दयानंद महाविद्यालय के सभागार में 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस अवसर पर जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्था की उपाचार्य श्री मति साधना श्रीवास्तव डॉक्टर रफीक मोहम्मद डॉ महावीर प्रसाद डॉक्टर दीप सिंह डॉक्टर अमृता तवर डॉक्टर प्रीती सिंह डॉक्टर सोनिया जोसेफ डॉक्टर कविता शर्मा भारत भूषण भूपेंद्र जयसवाल कपिल शर्मा सहित अनेक महाविद्यालय के शैक्षिक और एसएक्सेक कर्मचारी उपस्थित थे