सत्य और अहिंसा को जीवन में अपनाने पर ही महात्मा गांधी राष्ट्रपिता कहलाए उनके जीवन की अनेक ऐसी घटनाएं हैं जो वर्तमान समय में युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है यह बात शनिवार को दयानंद महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने कही महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सभा में बोलते हुए डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने कहा कि गांधी के मार्ग पर चलकर ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा उनके सुझाए गए मार्ग से ही देश समाज और व्यक्ति का भला संभव है ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गांधी के द्वारा बताए गए जीवन दर्शन को अपनाना होगा और उस मार्ग पर चलना होगा महाविद्यालय उपाचार्य डॉ एम के सिंह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन का सर्वांगीण विकास के पद प्रदर्शन हेतु सत्य और अहिंसा का मार्ग ही सर्वोत्तम है गांधी दर्शन ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक तथा धार्मिक क्षेत्र में व्यक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया है महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ संत कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दयानंद महाविद्यालय के सभागार में 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस अवसर पर जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण संस्था की उपाचार्य श्री मति साधना श्रीवास्तव डॉक्टर रफीक मोहम्मद डॉ महावीर प्रसाद डॉक्टर दीप सिंह डॉक्टर अमृता तवर डॉक्टर प्रीती सिंह डॉक्टर सोनिया जोसेफ डॉक्टर कविता शर्मा भारत भूषण भूपेंद्र जयसवाल कपिल शर्मा सहित अनेक महाविद्यालय के शैक्षिक और एसएक्सेक कर्मचारी उपस्थित थे