राष्ट्र के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दयानन्द महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यातिथि माननीय ओंकार सिंह लखावत साहब पूर्व सांसद व् विशिष्ट अतिथि श्री विजय सींग गेहलोत पूर्व पार्षद उपस्थित रहे व् कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. महर्षि दयानं सरस्वती क ICCC2023 ओवरआल चैंपियनशिप जीतने वाले कलाकारों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. ASIA BOOK OF RECORD में रिकॉर्ड बनाने वाले ड्राइंग.व् पेंटिंग क विद्यार्थिओं को भी सम्मानित किय गया। सभी दयानन्द महाविद्यालय परिवार व् समस्त देशवासिओं को स्वतंत्रता दिवस की पुनः हार्दिक शुभ कामनाएं ।