A historic day in the timeline of Dayanand College, Ajmer On the festive occasion of BASANT PANCHMI the college got its Newly Developed Computer Lab "ज्ञानम" and Newly constructed student canteen "चाय जंक्शन" inaugurated by a great son of Ajmer and a renowned Industrialist Sh. Rajeev Toshniwal the M.D. of Toshniwal Industries Pvt. Ltd. (M G Toshniwal Group).
The college signed a MOU with them for them for Training and Development of our students.
दयानंद महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ
ज्ञान की देवी सरस्वती के नाम पर रखा गया लैब का नाम ज्ञानम
नवनिर्मित चाय जंक्शन कैंटीन का भी उद्घाटन
दयानंद महाविद्यालय में मंगलवार को नवनिर्मित कंप्यूटर लैब कैंटीन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि ज्ञान की देवी सरस्वती और बसंत पंचमी के उपलक्ष में दयानंद महाविद्यालय में अल्ट्रा मॉडर्न कंप्यूटर लैब ज्ञानम का उद्घाटन किया गया उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोषनीवाल इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव तोषनीवाल थे उद्घाटन कार्यक्रम के इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव तोषनीवाल द्वारा दयानंद महाविद्यालय के छात्रों को अपने इंडस्ट्रीज में ट्रेनिंग देने का एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया उन्होंने कहा कि दयानंद महाविद्यालय के छात्रों को तोषनीवाल इंडस्ट्रीज विभिन्न प्रकार की तकनीकी जानकारियों के साथ उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेगा महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संतकुमार ने बताया कि इस अवसर पर दयानंद महाविद्यालय के परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंटीन चाय जंक्शन का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया मंच का संचालन डाक्टर मेघना टंडन द्वारा किया गया इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ एन के सिंह डॉक्टर रफीक मोहम्मद डॉक्टर वीके वर्मा श्री सुनील शर्मा डॉ प्रीति सिंह डॉ कविता शर्मा संचिता रोज डॉक्टर एजुकेशन सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे