Shaheed Diwas

Dayanand College Ajmer

नेहरू युवा केंद्र और दयानंद कॉलेज अजमेर के तत्वावधान में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव तथा शहीद दिवस के अवसर पर पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने युवाओं को देश और समाज हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा देते हुए समाज में  व्याप्त बुराइयों को मिटाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज
 में जो बदलाव आया है उसके पीछे समाज में संस्कारों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरण की कमी है  समाज का प्रत्येक व्यक्ति और समाज के जिम्मेदार लोग समाज की नई युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार प्रदान करें जिससे समाज की इन बुराइयों का अंत हो सके कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ किया गया इस अवसर पर आजाद ग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया कार्यक्रम का परिचय जिला युवा अधिकारी नेहरू विकास केंद्र के शरद त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोजेक्टर जमील द्वारा महात्मा गांधी की दांडी यात्रा पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन प्रोजेक्टर पर किया गया विद्यार्थी मानवेंद्र सिंह द्वारा भगत सिंह के जीवन परिचय पर अपने विचार रखे गए  कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा युवाओ के समक्ष समसामयिक चुनौतियां एवं राष्ट्र निर्माण में सामुदायिक विकास और युवाओं की भागीदारी विषय पर अपने विचार रखे गए विद्यार्थी आशीष सेजल चौधरी देवेंद्र गुर्जर भरत बिश्नोई हेमलता बोराणा सुकुमार गौरव प्रिया साबुद्दीन द्वारा भी शहीद दिवस पर अपने विचार सांझा किए गए इस अवसर पर आचार्य शक्ति नंदन जी द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भूले बिसरे क्रांतिकारियों को याद किया गया एवं भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया श्रीमती पूनम पांडे मधुसुधन सिंह रत्नु कमलेश शर्मा द्वारा ढोलक पर गीत गाकर भारत के वीर शहीदों को नमन किया गया
एक दिवसीय इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर के मुख्य वैज्ञानिक धर्मेंद्र भाटी द्वारा कृषि के क्षेत्र में नवाचार एवं मुख्य सफलताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया विद्यार्थी नेम राज विशाल कमल आनंद शर्मा कोमल सिंह कमल देवेंद्र गुर्जर द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला स्वच्छ पर्यावरण के लिए जल एवं स्वच्छता की उपयोगिता सीमा पर है शोर नामक गीत प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया गया इस अवसर पर दीपक हरि रमन द्वारा शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के नवीन अवसर और सौर ऊर्जा विषय पर अपने विचार रखे गए
दिनभर चले समारोह में स्वच्छ भारत मिशन जयपुर राजस्थान सरकार के प्रांतीय प्रशिक्षक आनंद शर्मा द्वारा जल प्रबंधन पर अपने विचार रखे गए उन्होंने ठोस तथा कचरा प्रबंधन विषय पर विस्तृत जानकारी से सभागार में उपस्थित युवाओं को अवगत कराया एवं युवाओं से आह्वान किया कि ग्राम पंचायतों को सहयोग प्रदान कर स्वच्छता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें
शहीद दिवस के पड़ोस युवा संसद के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर गोपाल बाहेती थे उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में युवाओं की अधिकतम भागीदारी निभाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि देश का युवा राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत में भी अपने विचार रखे और भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित किए गए पड़ोस युवा संसद के कार्यक्रमों की सराहना की और केंद्र के सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया नेहरू युवा केंद्र अजमेर के जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने विद्यार्थियों से नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से देश और समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्री मती मेघना चौधरी द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियानों में युवाओं को सहभागिता निभाने की बात कही समापन समारोह मैं महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी आगंतुक अतिथियों विद्यार्थियों और नेहरू युवा केंद्र के सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया समापन समारोह में सभी अतिथियों को हस्त निर्मित भारत का संविधान की प्रस्तावना के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया मंच का संचालन पूनम पांडे द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को भोजन पैकेट वितरित किए गए अंत में कार्यक्रम की महाविद्यालय प्रभारी डॉ रितु शिल्पी ने सभी को आभार ज्ञापित किया