दयानन्द कॉलेज अजमेर में आज शारीरिक शिक्षा संकाय के स्थापना दिवस पर एक सघन पोधारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रोटरी क्लब अजमेर,ग्रीन आर्मी अजमेर ,विधि प्राधिकरण अजमेर ,HDFC Bank एवं RG ACADEMY AJMER के अधिकारीयों एवं अजमेर के पर्यावरण संरक्षण प्रेमी एवं कार्यकर्ताओं द्वार योगदान दिया गया.
"वृक्ष ही जीवन है "
अगर चैन की सांस लेनी है तो हम सब को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए
डॉ लक्ष्मीकांत प्राचार्य दयानन्द कॉलेज अजमेर