महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय की 34 वीं अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दयानन्द कॉलेज अजमेर में माननीय रतनलाल गोदारा जी ,कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के मुख्यातिथ्य में हुआ. आप का सानिध्य पा कर महाविद्यालय परिवार एवं सभी खिलाड़ी गदगद हो गए. आप के आशीष वचनो से सभी में नवऊर्जा का संचार हुआ है. विशिस्ट अतिथि श्री अनुरोध गोदा जी क्षेत्रीय निदेशक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. आप के स्नेह एवं आशीषवचनो से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है