34 वीं अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Dayanand College Ajmer

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय की 34 वीं अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दयानन्द कॉलेज अजमेर में माननीय रतनलाल गोदारा जी ,कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के मुख्यातिथ्य में हुआ. आप का सानिध्य पा कर महाविद्यालय परिवार एवं सभी खिलाड़ी गदगद हो गए. आप के आशीष वचनो से सभी में नवऊर्जा का संचार हुआ है. विशिस्ट अतिथि श्री अनुरोध गोदा जी क्षेत्रीय निदेशक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. आप के स्नेह एवं आशीषवचनो से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है