दयानन्द कॉलेज अजमेर में आज सात दिवसीय NSS के विशेष शिविर का समापन समारोह हुआ. इसमें डॉ धर्मेन्दर सिंह चाहर राज्य संपर्क अधिकारी जयपुर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने अपने आशीष वचनों से सभी प्रतिभागिओं को प्रोत्साहित किया एवं दयानन्द कॉलेज के NSS यूनिट के कामों की प्रशंसा की. इस अवसर पर राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से विभागाध्यक्षा डॉ लक्ष्मी अय्यर एवं डॉ संदीप ने अपने व्याख्यानों द्वारा प्रतिभागियों को उत्साहित किया. महाविद्यालय परिवार इस कार्यक्रम के आयोजन पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है.