34वे अन्तर्महाविद्यालय मुक्केबाजी प्ररियोगिता का शुभारम्भ

Dayanand College Ajmer

दयानन्द महाविद्यालय अजमेर में माननीय श्री अनिल कुमार शुक्ल कुलपति महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय ने मुख्यातिथि के रूप में 34वे अन्तर्महाविद्यालय मुक्केबाजी प्ररियोगिताओं का शुभारम्भ करवाया.

दयानन्द महाविद्यालय माननीय कुलपति के आगमन से गौरवान्वित मह्सूस कर रहा है. साथ में माननीय कुलपति ने कॉलेज में नवनिर्मित स्टाफ पार्किंग का लोकार्पण भी किया. उनके आशीष वचनों ने पूरे महाविद्यालय परिवार में नवऊर्जा का संचार हुआ है.