वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह

Dayanand College Ajmer

वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह किया गया खाद्य श्रृंखला को बचाने का प्रयास करते रहना पड़ेगा

दयानंद महाविद्यालय अजमेर में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा नेचर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विगत 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वन्य जीव पर अतिथि व्याख्यान, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि

दिनांक 7 अक्टूबर को वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह में पुरस्कार वितरण समारोह किया गया जिस के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुभाष चंद्र, विभागअध्यक्ष प्राणी शास्त्र विभाग महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के थे

मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत द्वारा स्मृति चिन्ह व पौधा देकर किया गया साथ ही प्राचार्य द्वारा विभाग के सभी प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को वन्य जीव सप्ताह के सफलता समापन की बधाई दी गई

मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुभाष चंद्र ने अपने व्याख्यान में सस्टेनेबल डेवलपमेंट के ऊपर जोर दिया

हमें अपनी जैव विविधता को खत्म होने से रोकने के लिए छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे जैसे माइक्रो प्लास्टिक पॉल्यूशन को रोकना,पानी के लिए प्लास्टिक की बोतल का उपयोग न करना, डिस्पोजेबल चीजों को ना कहना, ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसा वातावरण छोड की वह खुली हवा में सांस ले सके उन्होंने विदेशी प्रजाति पार्थनियम को उन्मूलन करने के प्रयास बताएं ताकि ताकि जैव विविधता को बचा सके अगर जैव विविधता खत्म हो गई तो खाद्य श्रृंखला पूरी नहीं हो पाएगी जिसके कारण हानिकारक परिणाम उठाने पड़ सकते हैं

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में इस वर्ष के वन्य जीव सप्ताह की थीम के बारे में प्रकाश डाला

महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉक्टर एमके सिंह ने सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की

महाविद्यालय प्राणी शास्त्र की विभागअध्यक्ष डॉक्टर सोनिया जोसेफ द्वारा पूरे सप्ताह संपन्न हुई गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे बर्ड आइडेंटिफिकेशन समूह प्रतियोगिता में शोभना, किस्मत, ज्ञाना, अमित, दिलावर, यश प्रथम स्थान पर रहे

पोस्टर प्रतियोगिता में शोभना, पूजा शर्मा प्रथम स्थान पर प्राची द्वितीय स्थान पर नम्रता व किस्मत तृतीय स्थान पर ,नितिन कुमार सांत्वना पुरस्कार पर रहे

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया ,वर्षा यादव, वर्षा चौहान रहे

द्वितीय स्थान पर नेहा वंदना व प्रिया रहे

तृतीय स्थान पर शोभना, आकांक्षा, पूजा रहे वसांत्वना पुरस्कार हर्षिता व नम्रता को मिला

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्षा यादव द्वितीय स्थान पर हिमांशी तृतीय स्थान पर यश, सांत्वना पुरस्कार देव को मिला

प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता में विनर टीम आकांक्षा, वर्षा चौहान व पूजा ,व रनर टीम मानसी, पूजा व मिताली की रही

अंत में धन्यवाद पारित डॉक्टर संचिता रोज ने किया

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर तस्लीम अख्तर ने किया

इस अवसर पर श्री भीम सिंह सोलंकी, डॉक्टर भूपेंद्र शक्तावत, डॉ आशा मसीह, डॉक्टर रितु शर्मा, डॉ नूतन कुमावत, डॉ नेहा शर्मा, नीता यादव, दिव्या चटवानी, श्री जमील खान, श्री धीरज भाटी , श्री माइकल जकब उपस्थित रहे.